सारण: जिलाधिकारी ने बाल पर्यवेक्षण गृह और विशिष्ट दत्तक संस्थान का किया निरीक्षण
सारण (बिहार): जिलाधिकारी सारण श्री अमन समीर ने आज समाज कल्याण विभाग, बिहार द्वारा सारण जिले में संचालित बाल पर्यवेक्षण गृह एवं विशिष्ट दत्तक संस्थान का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बच्चों की पढ़ाई और उनके स्किल विकास के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिए कि वे नियोजन पदाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर बच्चों को उनकी रुचि के अनुसार विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण प्रदान करें, ताकि वे गृह से बाहर निकलकर समाज में अपनी पहचान बना सकें।
इसके अलावा जिलाधिकारी ने बाल पर्यवेक्षण गृह में पुराने उपस्कर जैसे अलमारी, वाटर कूलर आदि बदलकर नए लगाने और फ्रिज स्थापित करने हेतु विभाग से धन की मांग करने के निर्देश दिए। गृह परिसर में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया।
विशिष्ट दत्तक संस्थान में विशेष श्रेणी के बच्चों का इलाज जिले के बाहर होने वाले अस्पताल में किया जाता है। इस संबंध में जिलाधिकारी ने कहा कि अस्पताल के चिकित्सक सदर अस्पताल के चिकित्सक के साथ समन्वय स्थापित करें, ताकि बच्चे के इलाज की पूरी जानकारी नियमित रूप से प्राप्त हो और उसका संचालन सही ढंग से किया जा सके। साथ ही नवजात और छोटे बच्चों को दी जाने वाली सुविधाओं की निरंतर निगरानी करने के निर्देश भी दिए गए।
निरीक्षण के दौरान बाल संरक्षण पदाधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी और काउंसलर उपस्थित रहे।
Child Care, Bal Paryavekshan Grih, Special Adoption Institute, Saran, Chapra, Bihar, Child Skill Development, Social Welfare Inspection #baalparyavekangrih #inspection #saran #chapra #childwelfare #bihar

