सारण: दिव्यांग लाभुकों को मुख्यमंत्री ‘सम्बल’ योजना के तहत मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल का वितरण
सारण (बिहार): आज बुनियाद केंद्र, दिघवारा में मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण योजना ‘सम्बल’ के तहत कुल 23 दिव्यांग लाभुकों को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल प्रदान की गई। इस अवसर पर लाभुकों को योजना की नई नियमावली के बारे में भी जानकारी दी गई।
नई नियमावली के तहत दिव्यांगता की पात्रता 60 प्रतिशत से घटाकर 40 प्रतिशत कर दी गई है। इसके अलावा आवासन की दूरी 3 कि0मी0 की सीमा समाप्त की गई और 10 वर्ष की बाध्यता को घटाकर 5 वर्ष कर दिया गया है।
इस योजना का उद्देश्य दिव्यांग जनों को आत्मनिर्भर बनाना और उनकी जीवन गुणवत्ता में सुधार लाना है। लाभुकों ने सरकार की इस पहल की सराहना की और कहा कि इससे उनके जीवन में आसान और स्वतंत्र गतिशीलता सुनिश्चित होगी।
Divyang Empowerment, Sambal Yojana, Motorised Tricycle, Social Welfare, Saran, Dighwara, Bihar, Disability Support #sambal #DivyangEmpowerment #motorisedtricycle #socialwelfare #saran #dighwara

