डॉ. ऋषिका वर्मा बनी ‘राइटर ऑफ द ईयर सीज़न 3’ की विजेता
नई दिल्ली: संवाददाता प्रेरणा बुड़ाकोटी: मुक्तिका पब्लिकेशन द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित लेखन प्रतियोगिता ‘राइटर ऑफ द ईयर सीज़न 3’ का परिणाम घोषित हो गया है। इस साल की विजेता बनीं डॉ. ऋषिका वर्मा, जो गढ़वाल, उत्तराखंड से हैं।
प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान पर रविशा (दुबई), तृतीय स्थान पर अंजलि विजय सक्सेना (मुंबई) और चतुर्थ स्थान पर मो. तालिब हुसैन (लखनऊ, उत्तर प्रदेश) रही। इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को सालभर में लेखन से जुड़े अत्यंत चुनौतीपूर्ण टास्क दिए जाते हैं, जिनका स्तर हर राउंड के साथ बढ़ता जाता है।
मुक्तिका पब्लिकेशन के फाउंडर अजय कुमार द्विवेदी (कानपुर, उत्तर प्रदेश) और को-फाउंडर ममता जायसवाल (छत्तीसगढ़) ने इस सफल आयोजन के पीछे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
आगामी ‘राइटर ऑफ द ईयर सीज़न 4’ के लिए रजिस्ट्रेशन अब खुले हैं। इच्छुक प्रतिभागी इस प्रतिष्ठित मंच पर अपनी लेखन प्रतिभा दिखाकर राष्ट्रीय स्तर पर पहचान प्राप्त कर सकते हैं।
Writer of the Year, MuktiKa Publication, Dr. Rishika Verma, Writing Competition, Season 3, Literary Award, India
#WriterOfTheYear #MuktikaPublication #RishikaVerma #WritingCompetition #Literature #Season3

