चैनपुर थाना पुलिस ने चोरी व शराब के मामलों में की कार्रवाई, 4 गिरफ्तार
सिवान (बिहार): चैनपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर विभिन्न मामलों में छापेमारी कर कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पहले मामले में, पुलिस ने चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान आंदर थाना क्षेत्र के हरदोई पट्टी निवासी अमन कुमार सिंह के रूप में हुई है। आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था और उसके खिलाफ चैनपुर थाना में मामला दर्ज था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
दूसरे मामले में, शराब पीने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों में नया गाँव निवासी राजेश राम, लखराव निवासी धीरज कुमार और मुबारकपुर गाँव निवासी सिकंदर शाह शामिल हैं। गिरफ्तार आरोपियों को आगे की कार्यवाही के लिए सिवान न्यायालय भेज दिया गया है।
चैनपुर थाना अध्यक्ष विजय रंजन कुमार ने बताया कि पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की और आरोपियों को गिरफ्तार किया। उन्होंने कहा कि पुलिस अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखेगी।
Chhapra Police, Theft Arrest, Alcohol Arrest, Saran Crime News, Chanpur Police Action #SaranPolice #ChhaparCrime #Chanpur #TheftArrest #LiquorArrest

