सारण पुलिस का सोनपुर मेला में अभियान, 5 नाबालिग लड़कियां मुक्त
सारण (बिहार): वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देश पर हरिहरनाथ थाना पुलिस ने सोनपुर मेला में चल रहे विभिन्न आर्केस्ट्राओं में छापामारी कर पांच नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया। मुक्त की गई लड़कियों में उत्तर प्रदेश की 2, मध्य प्रदेश की 1, छत्तीसगढ़ की 1 और नेपाल की 1 बच्ची शामिल हैं। पुलिस ने मामले में हरिहरनाथ थाना कांड सं0-127/25, दिनांक-25.11.2025 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई शुरू कर दी है।
एसएसपी सारण के अनुसार, मई 2024 से अबतक जिले में विशेष अभियान के तहत कुल 279 लड़कियों को अनैतिक देह व्यापार से मुक्त कराया गया है। इसी दौरान 35 कांड दर्ज किए गए और 93 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
इस छापामारी में थानाध्यक्ष हरिहरनाथ, महिला थाना के अधिकारी, प्रभारी ए.एच.टी.यू. सारण, मिशन मुक्ति फाउन्डेशन, रेस्कयू फाउन्डेशन (दिल्ली), नारायणी सेवा संस्थान (सारण) और रेस्क्यू एण्ड रिलीफ फाउन्डेशन (पश्चिम बंगाल) के सदस्य शामिल रहे।
एसएसपी ने बताया कि महिलाओं और नाबालिगों के शोषण के खिलाफ सारण पुलिस 'आवाज दो' अभियान चला रही है। जनता से अपील की गई है कि यदि कोई महिला इस तरह की समस्याओं से जूझ रही है, तो 'आवाज दो' हेल्पलाइन नं0-9031600191 पर संपर्क करें।
Human Trafficking, Minor Girls Rescue, Saran Police, Sonpur Mela, Awaz Do Campaign, Child Protection, Bihar Crime News
#SaranPolice #MinorGirlsRescue #HumanTrafficking #SonpurMela #AwazDo #ChildSafety #BiharNews #CrimeAlert

