बिहार: फर्जी दरोगा गिरफ्तार, तीन वर्षों से कर रहा था ठगी और भय दोहन
अररिया (बिहार): नगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जो खुद को पुलिस अवर निरीक्षक (दरोगा) बताकर पिछले तीन वर्षों से लोगों से ठगी और अवैध वसूली कर रहा था। गिरफ्तार आरोपी का नाम रणवीर कुमार (35 वर्ष) है, जो मूल रूप से मदेपुरा जिले के दुधैला गाँव का निवासी है और वर्तमान में गोड़ियारी चौक, फॉरबिसगंज, अररिया में रहता है।
जानकारी के अनुसार, 24 नवंबर 2025 को समाहरणालय परिसर अररिया में संदिग्ध रूप से घूमते हुए व्यक्ति को देखा गया। नगर थाना की टीम ने उसे रोककर पूछताछ की, तब उसने अपने वास्तविक पहचान का खुलासा किया। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह दरोगा की वर्दी पहनकर लोगों को बरगलाता, उनसे पैसे ठगता और कभी-कभी हाईवे पर वाहनों को रोककर भी अवैध वसूली करता था।
गिरफ्तारी के समय आरोपी के पास एक फर्जी काले रंग का पिस्टल जैसा लाइटर और पूरी पुलिस वर्दी बरामद हुई। इसके अलावा उसकी मोटरसाइकिल भी जब्त की गई। पुलिस ने मामले में नगर थाना कांड सं.-473/25, धारा 319(2)/318(2)/308(2)/204 BNS के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी के आपराधिक इतिहास और नेटवर्क की जांच कर रही है और आगे विधि-सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
नगर थाना प्रभारी मनीष कुमार रजक ने बताया कि पुलिस विभाग की छवि को नुकसान पहुंचाने वाले ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि अररिया पुलिस जनता की सुरक्षा और सेवा में हमेशा तत्पर है।
Fake Police Arrest, Araria Crime News, Extortion Case, Police Impersonation, Arrest in Bihar, Public Safety, Law Enforcement #ArariaPolice #FakePolice #CrimeNews #BiharNews #Arrest #PublicSafety #LawEnforcement #PoliceImpersonation #BiharUpdates #BreakingNews

