सारण: सोशल मीडिया पर खुद को बालू माफिया बताने वाला युवक देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार
सारण (बिहार):बनियापुर थाना पुलिस ने रविवार देर रात एक युवक को खदेड़कर गिरफ्तार किया, जो सोशल मीडिया पर खुद को बालू माफिया बताने वाले वीडियो और रील अपलोड करता था। यह कार्रवाई उस समय हुई जब दिनांक 15 नवंबर 2025 को पुलिस टीम क्षेत्र में रात्रि गश्ती, वाहन चेकिंग और विशेष छापामारी अभियान पर थी। पुलिस टीम को बनियापुर पुल के पास एक बड़े वाहन से उतरकर संदिग्ध स्थिति में पैगम्बरपुर की ओर जाता एक व्यक्ति दिखाई दिया। पुलिस को देखते ही वह भागने लगा, जिसके बाद उसे खदेड़कर पकड़ लिया गया।
पूछताछ में युवक कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक लोडेड देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। जांच में पता चला कि पकड़ा गया व्यक्ति सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म — फेसबुक और इंस्टाग्राम — पर खुद को बालू माफिया बताकर वीडियो अपलोड करता था। उसके सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स की जांच की जा रही है, ताकि अवैध बालू कारोबार से जुड़े अन्य लोगों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जा सके।
इस संबंध में बनियापुर थाना कांड संख्या 494/25, दिनांक 16.11.2025, धारा 25(1-B)A/26 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक प्रक्रिया के तहत जेल भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त संजीत कुमार, पिता रामबाबु यादव, निवासी मुस्लिमपुर, थाना बनियापुर बताया जाता है। इस कार्रवाई में पुलिस टीम में बनियापुर थाना अध्यक्ष सहित थाना के अन्य कर्मी शामिल थे।
Saran police action
Baniapur illegal sand mafia
Man arrested with country-made pistol
Social media crime Bihar
Sand mafia arrest Saran
Arms Act case Saran
Baniapur police news
#SaranPolice #Baniapur #SandMafia #IllegalSandMining #ArmsAct #BiharPolice #CrimeNews #SaranNews #BiharNews

