सड़क हादसा, आपसी विवाद और मारपीट की अलग-अलग घटनाओं में कई लोग घायल
सिवान (बिहार): सिसवन। थाना क्षेत्र में रविवार को सड़क दुर्घटनाओं और आपसी विवाद से जुड़ी कई घटनाएँ सामने आईं, जिनमें कई लोग घायल हो गए। पहली घटना सीवान–सिसवन मुख्य मार्ग पर हुई, जहाँ सड़क पार कर रही चांदपुर गांव निवासी योगेश पांडेय की पत्नी पिंकी देवी को तेज रफ्तार बाइक ने धक्का मार दिया। हादसे में घायल महिला को तत्काल सिसवन रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उनका इलाज किया गया।
दूसरी घटना में स्थानीय गांव में हुए आपसी विवाद के दौरान हुई मारपीट में आरती देवी, पत्नी राजू प्रसाद, घायल हो गईं। उन्हें भी सिसवन रेफरल अस्पताल ले जाया गया। घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
तीसरी घटना घुरघाट ब्रह्मस्थान के पास हुई, जहाँ एक टेंपो के धक्के से दो युवक — नागेश्वर कुमार महतो (पुत्र रविंद्र महतो) और प्रवीण कुमार साह (पुत्र योगेश्वर साह) गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु सीवान रेफर कर दिया गया।
एक अन्य मामले में सिसवन थाना क्षेत्र के बघौना गांव की मंजू देवी ने अपने पड़ोसियों पर गाली-गलौज और मारपीट का आरोप लगाते हुए थाने में लिखित आवेदन दिया है। थाना अध्यक्ष टुनटुन कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर जांच की जा रही है और कार्रवाई नियमानुसार की जाएगी।
Siswan road accident
Woman injured in bike accident
Tempo accident Siswan
Dispute assault Siswan
Baghona village complaint
Siswan police action
#Siswan #RoadAccident #BikeAccident #TempoAccident #AssaultCase #Baghona #SaranNews #BiharNews

