सिसवन में 90 लीटर महुआ शराब बरामद, मोटरसाइकिल जप्त; कारोबारी मौके से फरार
सिवान (बिहार): सिसवन थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है, जब गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए थाना क्षेत्र के कचनार गांव से 90 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एक मोटरसाइकिल भी जप्त की है, जिसका उपयोग शराब ढोने में किया जा रहा था। हालांकि, पुलिस के पहुंचने से पहले ही कारोबारी चकमा देकर मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है और फरार आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर निरंतर छापेमारी की जा रही है। इस संबंध में सिसवन थाना अध्यक्ष टुनटुन कुमार ने बताया कि अवैध शराब कारोबार के विरुद्ध अभियान लगातार जारी है और ऐसे मामलों में किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी।
SEO Keywords (English):
Siswan liquor seizure
90 litre mahua liquor recovered
Illegal liquor trade Bihar
Police raid Kachnar village
Mahua liquor case Siswan
#Siswan #LiquorSeized #MahuaLiquor #BiharPolice #KachnarVillage #IllegalLiquor #SaranNews #BiharNews

