DIG मनोज सिंह ने किया महाराणा प्रताप व भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: मांझी प्रखंड के मुबारकपुर गाँव निवासी स्वर्गीय शिक्षक शिव जतन सिंह के पुत्र मनोज सिंह, जो इन्दौर में ग्रामीण डीआई पद पर पदस्थापित हैं, अपने पैतृक आवास मुबारकपुर लौटने के क्रम में दाऊदपुर स्थित महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण करने पहुंचे। पत्रकारों के सवालों के जवाब में उन्होंने महाराणा प्रताप के जीवन और संघर्ष की जीवनी के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मनोज सिंह ने इस अवसर पर यह भी कहा कि पुलिस और प्रशासन को आम जनता के बीच मित्रवत संबंध बनाए रखने चाहिए।
इसके अलावा, मनोज सिंह ने एकमा में भगत सिंह की मूर्ति पर भी माल्यार्पण किया और उनके जीवन और आदर्शों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर एकमा नगर पंचायत के सुपर मार्केट संचालक अनिल वर्मा ने भव्य स्वागत किया, जिसे वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया गया।
उक्त अवसर पर जितेंद्र सिंह, अनिल सिंह, हरि मोहन सिंह उर्फ गुड्डू सिंह, महेश सिंह, रौशन, भवानी भीम सिंह, पूर्व मुखिया राहुल प्रकाश सिंह, पूर्व प्रिंसिपल ओम प्रकाश सिंह, प्रदीप सिंह और मुखिया दीपक मिश्रा सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम ने ग्रामीणों के बीच राष्ट्रनिर्माण और वीरता की भावना को बढ़ावा दिया।
Manoj Singh Mubarakpur visit
Maharana Pratap tribute Mubarakpur
Bhagat Singh statue tribute Ekma
Manoj Singh community event
Bihar local news
#ManojSingh #Mubarakpur #Ekma #MaharanaPratap #BhagatSingh #Tribute #Saran #BiharNews #CommunityEvent


