मांझी कृषि विज्ञान केन्द्र में रबी सीजन की मशीनों पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू, ग्रामीण युवाओं को मिलेगा तकनीकी ज्ञान
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: मांझी कृषि विज्ञान केन्द्र में रविवार से “रबी के मौसम में उपयोग होने वाली मशीनें” विषय पर ग्रामीण युवक एवं युवतियों के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण युवाओं को कृषि मशीनीकरण के प्रति तकनीकी रूप से सक्षम बनाना है, ताकि वे आधुनिक मशीनों का उपयोग कर आत्मनिर्भर बन सकें और अपनी आय में वृद्धि कर सकें।
कार्यक्रम के उद्घाटन के दौरान उद्यान विशेषज्ञ डॉ. जितेन्द्र चंदोला ने कहा कि वर्तमान दौर में कृषि यांत्रिकीकरण अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने बताया कि आधुनिक मशीनों के सही उपयोग से कृषक न केवल कम समय में बेहतर उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं, बल्कि खेती को लाभकारी भी बना सकते हैं।
विशेषज्ञ कृषि अभियंत्रण की डॉ. सुषमा टम्टा ने तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने केंद्र में उपलब्ध विभिन्न प्रमुख कृषि मशीनों जैसे—ज़ीरो टिलेज, पोटैटो प्लांटर, लेज़र लैंड लेवलर, मल्टीक्रॉप प्लांटर और हैप्पी सीडर—के संचालन एवं उपयोग की विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम में पौधा रोग विशेषज्ञ डॉ. जीर विनायक ने रबी मौसम की फसलों में लगने वाले कीट एवं रोगों के प्रबंधन पर विस्तार से चर्चा की। वहीं, डॉ. विजय कुमार ने मिट्टी की जाँच एवं उसकी महत्ता पर युवाओं को प्रशिक्षित किया।
इस प्रशिक्षण में मांझी प्रखंड (सारण) तथा बलिया जिले के ग्रामीण युवक एवं युवतियाँ शामिल हुए हैं। प्रशिक्षण के अंत में प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र भी प्रदान किया जाएगा, जो उनके कौशल और दक्षता का प्रमाण होगा।
कार्यक्रम को सफल बनाने में कृषि विज्ञान केन्द्र, मांझी के अमितेश कुमार गौरव, रामा रंजन, राकेश कुमार, अंकित मिश्रा, उमाशंकर कुमार, अवनीश पांडेय एवं संतोष कुमार अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।
#Manjhi #SaranNews #KrishiVigyanKendra #RabiTraining #AgricultureNews #FarmMachinery #ZeroTillage #HappySeeder #LaserLandLeveler #PotatoPlanter #MulticropPlanter #RabiFasal #YouthTraining #FarmMechanization #BiharAgriculture #RuralDevelopment #KVKManjhi #Saran

