मांझी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 2496 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद, दो वाहन जप्त
सारण (बिहार): बिहार में पूर्ण शराबबंदी को सख्ती से लागू करने के तहत मांझी पुलिस को रविवार की देर रात बड़ी सफलता मिली। पटना मध्य निषेध विभाग के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान मांझी थाना पुलिस ने मझनपुरा गांव के समीप से दो वाहनों—एक स्कॉर्पियो और एक पिकअप वैन—से 2496 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की।
यह कार्रवाई देर रात लगभग 2 बजे की गई। पुलिस ने दोनों वाहनों को रोकने की कोशिश की, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर चालक और शराब तस्कर मौके से फरार हो गए।
थाना अध्यक्ष ने बताया कि जब्त की गई शराब की मात्रा काफी अधिक है, जिसकी कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही है। वाहनों को जप्त कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है, और तस्करों की पहचान एवं गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
पुलिस का कहना है कि शराब माफियाओं की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है, और ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे।
#Manjhi #SaranNews #LiquorSeized #LiquorBanBihar #Prohibition #BiharPolice #SaranPolice #LiquorMafia #CrimeNews #AntiLiquorDrive #ManjhiThana #BiharNews #NishedhVibhag #PoliceAction #BreakingNews

