18 नवंबर को 7 घंटे बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति
सारण (बिहार): एकमा पावर ग्रिड फीडर क्षेत्र में आज 18 नवंबर 2025 को करीब सात घंटे बिजली कटौती रहेगी। कनिष्ठ अभियंता नागेंद्र कुमार ने बताया कि लोकेशन नंबर 78, 79, 80, 81, 85 और 86 टावर पर 11 केवी एकमा, कोहरा, दाउदपुर, पीएसएस लाइन पर आवश्यक मरम्मत और रखरखाव का कार्य किया जाएगा। इसके कारण सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। अभियंता ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे बिजली कटौती के दौरान आवश्यक तैयारी कर लें और वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करें।
एकमा बिजली कटौती, एकमा पावर ग्रिड फीडर, बिजली मरम्मत कार्य, एकमा बिजली समाचार, दाउदपुर बिजली कटौती, कोहरा पावर सप्लाई, बिजली बाधित, बिजली रखरखाव कार्य
#Ekma #ElectricityCut #PowerSupply #SaranNews #ElectricityMaintenance #Daudpur #Kohra #BijliSamachar #BiharNews
