मांझी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 200 लीटर अर्धनिर्मित देशी शराब नष्ट, कारोबारियों में हड़कंप
सारण (बिहार): विधानसभा चुनाव के बाद जिले में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मांझी थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है।
थाना में पदस्थापित एएसआई संगीता कुमारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने खानपुर गांव में छापेमारी की, जहां से 200 लीटर अर्धनिर्मित देशी शराब बरामद की गई। मौके पर ही पुलिस ने पूरे अड्डे को ध्वस्त कर शराब को नष्ट कर दिया।
पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र के देशी शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि अवैध शराब निर्माण और बिक्री में संलिप्त लोगों की पहचान की जा रही है। उनके विरुद्ध अवैध शराब निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि मांझी थाना क्षेत्र में किसी भी कीमत पर अवैध शराब कारोबार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे लोगों के खिलाफ निरंतर अभियान जारी रहेगा।
सारण पुलिस, आपकी सेवा और सुरक्षा में सदैव तत्पर।
#SaranPolice #Manjhi #BiharPolice #LiquorRaid #CrimeNews #BiharNews #ProhibitionDrive #ASISangeetaKumari

