‘रात का वार’: छपरा में शुरू होगा रात्रिकालीन रक्त सर्वेक्षण, फरवरी में चलेगा दवा सेवन अभियान
सारण (बिहार): फाइलेरिया जैसी गंभीर संक्रामक बीमारी के उन्मूलन के लिए स्वास्थ्य विभाग अब मिशन मोड में काम कर रहा है। इसी कड़ी में जिले में रात्रि रक्त पट सर्वेक्षण (Night Blood Survey – NBS) शुरू किया जाएगा, जिसके तहत 20 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के रक्त नमूने रात 8:30 बजे के बाद लिए जाएंगे। इस सर्वेक्षण का उद्देश्य माइक्रो फाइलेरिया परजीवी की पहचान कर संक्रमण की वास्तविक स्थिति का आकलन करना है।
जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि राज्य स्तर से प्राप्त निर्देशानुसार प्रत्येक स्वास्थ्य संस्थान के तहत एक स्थायी (Sentinel Site) एवं एक अस्थायी (Random Site) ग्राम का चयन किया गया है। प्रत्येक चयनित स्थल से करीब 300 रक्त नमूने लिए जाएंगे। इसके साथ ही मढ़ौरा और अमनौर प्रखंडों को Pre-TAS (Transmission Assessment Survey) के लिए चयनित किया गया है, जहां अतिरिक्त स्थलों से रक्त संग्रह किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक स्थल पर पांच सदस्यीय टीम कार्य करेगी, जिसमें एक लैब टेक्नीशियन, एक कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर, एक एएनएम, एक आशा कार्यकर्ता और एक अन्य सहयोगी कर्मी शामिल रहेंगे। संबंधित बीएचएम और बीसीएम अधिकारी निरीक्षण करेंगे, जबकि आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लोगों को जागरूक कर सहयोग के लिए प्रेरित करेंगी।
डॉ. सिंह ने कहा कि “फाइलेरिया के परजीवी रात में रक्त में अधिक सक्रिय रहते हैं, इसलिए रात्रि रक्त सर्वेक्षण ही संक्रमण की सटीक जानकारी देने का सबसे वैज्ञानिक तरीका है।” उन्होंने बताया कि सर्वेक्षण से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर आगामी 10 फरवरी 2026 से शुरू होने वाले सर्वजन दवा सेवन अभियान (IDA) को प्रभावी बनाया जाएगा।
इस सर्वे के माध्यम से यह भी आकलन किया जाएगा कि पिछले वर्षों में चलाए गए फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रमों का असर कितना रहा है और किन इलाकों में अब भी संक्रमण मौजूद है।
फाइलेरिया क्या है:
यह एक परजीवी जनित रोग है, जो क्यूलैक्स मच्छर के काटने से फैलता है। लंबे समय तक संक्रमण रहने पर व्यक्ति को हाथीपांव जैसी सूजन हो जाती है। समय पर पहचान और दवा सेवन से इस बीमारी को पूरी तरह समाप्त किया जा सकता है।
डॉ. सिंह ने कहा, “फाइलेरिया मुक्त छपरा बनाना हमारा लक्ष्य है। इसके लिए प्रशासन, स्वास्थ्य कर्मी और समुदाय – सभी को मिलकर काम करना होगा।”
#FilariaFreeBihar #NightBloodSurvey #SaranHealthDept #PublicHealth #Chhapra #BiharHealthMission #IDA2026 #FilariaElimination

