मांझी विधानसभा के प्रत्याशी मतगणना को तैयार, समर्थकों के संग शुक्रवार सुबह पहुँचेंगे छपरा
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के तहत शुक्रवार को होने वाली मतगणना को लेकर मांझी विधानसभा क्षेत्र में सियासी हलचल तेज हो गई है। सभी प्रमुख प्रत्याशी अपने-अपने समर्थकों के साथ छपरा के बाजार समिति स्थित मतगणना स्थल के लिए रवाना होने की तैयारी में जुट गए हैं।
महागठबंधन के प्रत्याशी एवं निवर्तमान विधायक डॉ. सत्येंद्र यादव शुक्रवार की सुबह कोपा स्थित अपने आवास से समर्थकों के साथ छपरा रवाना होंगे। वहीं, एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी और छपरा के पूर्व विधायक रणधीर कुमार सिंह गुरुवार की रात ही अपने आवास से निकलकर एक करीबी के यहां विश्राम करेंगे और शुक्रवार सुबह स्नान-पूजा के पश्चात समर्थकों के साथ मतगणना स्थल पर पहुंचेंगे।
जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी एवं पटना उच्च न्यायालय के वरीय अधिवक्ता वाई. बी. गिरी दाउदपुर स्थित अपने अस्थायी आवास से छपरा शहर के लिए प्रस्थान करेंगे।
वहीं आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के प्रत्याशी नसीम अहमद गुरुवार शाम ही छपरा पहुंच चुके हैं और शुक्रवार सुबह नियत समय पर मतगणना स्थल पहुंचेंगे।
निर्दलीय प्रत्याशी राणा प्रताप सिंह उर्फ डब्ल्यू सिंह शुक्रवार की सुबह मांझी के डुमरी स्थित अपने आवास से पूजा-पाठ कर समर्थकों के साथ छपरा के लिए रवाना होंगे।
इस बीच सभी प्रत्याशियों के आवासों पर समर्थकों और शुभचिंतकों की भीड़ जुटी हुई है। लोग अपने-अपने तर्कों और समीकरणों के आधार पर अपने प्रत्याशियों की जीत के दावे कर रहे हैं।चुनाव परिणामों से पूर्व मांझी विधानसभा का माहौल पूरी तरह राजनीतिक उत्साह और रोमांच से भरा हुआ है।
#ManjhiElection2025 #BiharVidhanSabhaElection #SaranNews #CountingDay #BiharPolitics #ManjhiAssembly #Chhapra

