मांझी नगर पंचायत में चोरी की घटना, नगद व सोने की अंगूठी गायब; पुलिस जांच में जुटी
सारण (बिहार) संवाददाता नितेश सिंह: मंगलवार की रात मांझी नगर पंचायत क्षेत्र के रघुनाथ गिरी के मठिया गांव में एक घर में चोरी की घटना सामने आई है। पीड़ित अनिल कुमार गिरी, पिता स्व. सुखदेव गिरी, ने मांझी थाना में आवेदन देकर बताया कि रात के अंधेरे में अज्ञात चोरों ने उनके घर में प्रवेश कर बीस हजार रुपये नगद, सोने की एक अंगूठी तथा कपड़े सहित अन्य सामानों की चोरी कर ली।
बुधवार की सुबह घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची। मांझी थानाध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हो चुका है और प्रारंभिक जांच में मामला संदेहास्पद प्रतीत हो रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस सभी बिंदुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही मामले का उद्भेदन किया जाएगा।
मांझी चोरी, मांझी थाना, रघुनाथ गिरी मठिया, सारण पुलिस, मांझी नगर पंचायत वारदात, ताजा खबर सारण, चोरी की घटना बिहार
#Manjhi #SaranNews #Chori #BiharCrime #PoliceInvestigation #BreakingNews

