ATS स्थापना दिवस पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने किया उद्घाटन, कमांडो ने दिखाया आतंकवाद-रोधी ऑपरेशन का प्रदर्शन
पटना (बिहार): आतंकवाद निरोधक दस्ता (ATS) के 12वें स्थापना दिवस पर आयोजित भव्य कार्यक्रम का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री-सह-गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने द्वीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने इस अवसर पर ATS के अनुशासन, प्रतिबद्धता और प्रोफेशनलिज्म की सराहना करते हुए इसे राज्य की सुरक्षा संरचना का सबसे मज़बूत स्तंभ बताया। गृह मंत्री ने सभी अधिकारियों, जवानों और कमांडो को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि आतंकवाद के खिलाफ ATS की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है और राज्य सरकार इसे और सशक्त करने के लिए प्रतिबद्ध है।
कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री ने रक्तदान शिविर का भी उद्घाटन किया। ATS के कमांडो ने आतंकवाद से निपटने की उन्नत तकनीकों का प्रदर्शन करते हुए Hostage Rescue Operation का सजीव अभ्यास प्रस्तुत किया, जिसे उपस्थित अधिकारियों और विशिष्ट अतिथियों ने सराहा।
इस दौरान बिहार पुलिस के डीजीपी विनय कुमार, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविन्द कुमार चौधरी, ATS के अपर पुलिस महानिदेशक पंकज कुमार दाराद समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने बताया कि ATS आज राज्य में आतंकवाद-रोधी अभियानों, खुफिया इनपुट्स और तकनीकी मॉनिटरिंग में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है।
कार्यक्रम में सुरक्षा बलों के मनोबल को बढ़ाने और जनता में जागरूकता लाने के उद्देश्य से विभिन्न प्रदर्शन और प्रस्तुति भी दी गईं।
ATS Bihar, Samrat Chaudhary, Bihar Home Department, Bihar Police, Hostage Rescue Operation, ATS Establishment Day, Bihar Security News, Bihar Latest News
#Bihar #BiharPolice #ATS #SamratChaudhary #HostageRescue #SecurityForces #BiharNews #PatnaNews

