सिसवन में देसी महुआ शराब जप्त, आरोपी गिरफ्तार
सिवान (बिहार): सिसवन थाना क्षेत्र के सिनसिनया गाँव में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 14.5 लीटर देसी महुआ शराब जप्त की है। इस कार्रवाई में पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सिनसिनया गाँव निवासी गौरी शंकर साहनी के रूप में हुई है।
सिसवन थाना अध्यक्ष ने बताया कि आरोपी को न्यायालय भेजकर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस द्वारा लगातार गुप्त सूचना के आधार पर अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ छापेमारी की जा रही है और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है।
Sivan liquor seizure, desi mahua alcohol, Gauri Shankar Sahni arrested, illegal alcohol raid Sivan, Bihar police news #SivanPolice #DesiMahua #LiquorSeizure #BiharNews #CrimeAlert #PoliceAction #SivanDistrict

