सिसवन में सड़क दुर्घटना और मारपीट में 3 घायल, इलाज जारी
सिवान (बिहार): सिसवन थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर हुई घटनाओं में तीन लोग घायल हो गए। सबसे पहले सिसवन माझी मुख्य सड़क पर बाइक दुर्घटना में सरौत गाँव निवासी सतेंद्र शाह के पुत्र विमलेश कुमार घायल हो गए। घायल का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में किया गया।
वहीं, सिसवन सिवान मुख्य सड़क पर हुई सड़क दुर्घटना में छपरा जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र के रसूलपुर निवासी मनोज चौरसिया के पुत्र कृष्णा कुमार घायल हो गए। उनका इलाज भी अस्पताल में कराया गया।
इसी के साथ, गंगपुर सिसवन गाँव में आपसी विवाद के दौरान हुई मारपीट में गंगपुर सिसवन निवासी बच्चलाल के पुत्र अंकित कुमार घायल हुए। घायल का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में किया गया। पुलिस ने सभी घटनाओं की जानकारी ली है और आगे की कार्रवाई कर रही है।
Sivan accident news, Sivan assault news, Vimlesh Kumar injured, Krishna Kumar injured, Ankit Kumar injured, road accident Sivan, Bihar local news
#SivanNews #RoadAccident #AssaultCase #BiharNews #PoliceUpdate #SivanDistrict

