सारण पुलिस ने किया 48 घंटे में शिक्षक हत्याकांड का खुलासा, दो हथियार सप्लायर गिरफ्तार
सारण (बिहार): पहलेजा थाना अंतर्गत खरीका गाँव में 23 नवंबर 2025 को हुए शिक्षक हत्याकांड का सारण पुलिस ने महज 48 घंटे के भीतर सफल खुलासा कर दिया। वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक, सोनपुर के नेतृत्व में गठित SIT ने छापेमारी कर सोनपुर थानान्तर्गत ग्राम भरपुरा दियारा से दो आर्म्स सप्लायरों को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि पहलेजा थाना में हुई शिक्षक हत्या में प्रयुक्त हथियार उन्हीं द्वारा अपराधियों को दिए गए थे। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध देशी पिस्टल, डबल मैग्जीन, अर्द्धनिर्मित पिस्टल के बैरल और स्कूटी बरामद की गई। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपीयों से अन्य अपराधियों और हथियार कारोबारियों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम हैं राजीव रंजन कुमार यादव (पिता-स्व० सचिन्द्र प्रसाद यादव) और रितेश कुमार (पिता-सिपाही राय)। बरामद सामानों में 05 देशी पिस्टल डबल मैग्जीन सहित, 04 अर्द्धनिर्मित देशी पिस्टल के बैरल, 03 स्मार्टफोन और 01 स्कूटी शामिल हैं।
सारण पुलिस ने कहा कि घटना में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापामारी जारी है। इस सफलता में शामिल सभी पुलिस अधिकारियों को वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।
Saran police news, teacher murder case, weapon supplier arrested, illegal arms seizure, Rajiv Ranjan Kumar Yadav, Ritesh Kumar, Sonepur police, Bihar crime news
#SaranPolice #TeacherMurderCase #IllegalWeapons #CrimeUpdate #BiharNews #SonepurPolice #ArmsSeizure

