हरिद्वार पुलिस का नशे पर बड़ी कार्रवाई: 21Kg गांजा बरामद के साथ युवक गिरफ्तार
हरिद्वार SSP हरिद्वार के नेतृत्व में नशे के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस की मुहिम लगातार प्रभावी रूप से जारी है। ज्वालापुर पुलिस और ANTF की संयुक्त टीम ने मुरादाबाद से हरिद्वार पहुँचाए जा रहे लगभग 21 किलो 700 ग्राम अवैध गांजे के साथ आरोपी जगदीश (पुत्र सुरेश, निवासी आदर्श कॉलोनी, निकट काली मंदिर, थाना सिविल लाइन, जिला मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश) को दबोच लिया।
पुलिस ने पूछताछ में अन्य अहम नामों का भी खुलासा किया है और गहराई से जांच जारी है। आरोपी का पिछले दिनों 10Kg गांजे की बरामदगी से लिंक भी मिला है। हरिद्वार पुलिस ने आमजन से अपील की है कि नशे से जुड़ी कोई भी सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस को बताएं; आपकी जानकारी गोपनीय रखी जाएगी।
यह कार्रवाई NDPS एक्ट के तहत की गई है और यह हरिद्वार पुलिस की सक्रिय, सतत और प्रोएक्टिव नशा विरोधी रणनीति का हिस्सा है।
हरिद्वार पुलिस, गांजा बरामदगी, नशा विरोधी अभियान, ANTF, SSP हरिद्वार, NDPS एक्ट, मुरादाबाद, अवैध मादक पदार्थ
#HaridwarPolice #UKPoliceStrikeOnCrime #HaridwarCrimeNews #ProactivePolicing #NDPSAct #Awareness #DrugBust #AntiNarcotics #HaridwarPoliceAction

