लापता: स्कूल से वापस न आया किशोर, परिजन परेशान!
दानापुर/पटना (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: मांझी के धर्मपुरा गांव निवासी राकेश पाठक का 14 वर्षीय पुत्र अजय कुमार पाठक गुरुवार से दानापुर के डॉन बॉस्को अकादमी, गोला रोड से रहस्यमय ढंग से लापता है। पिछले 32 घंटे बीत जाने के बाद भी किशोर का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
जानकारी के अनुसार, अजय कुमार पाठक 21 नवंबर 2025 को सुबह 7:50 बजे पी.टी. ड्रेस में स्कूल गया था। उसकी बहन अंजली कुमारी स्कूल से वापस आ गई, लेकिन अजय कुमार घर नहीं लौटा। किशोर ब्लू पैंट, टी-शर्ट और काले जूते पहने हुए था।
परिजन और स्थानीय पुलिस मिलकर उसकी खोजबीन कर रहे हैं। किसी भी सज्जन को किशोर कहीं दिखाई देने पर तुरंत नीचे दिए गए नंबरों पर सूचना देने की अपील की गई है।
सूचना देने के लिए संपर्क नंबर:
📞 9525957962
📞 9631817683
📞 9852331007
दानापुर थाना में आवेदन भी दर्ज किया गया है, जिसमें पिता राकेश पाठक ने पुलिस से आग्रह किया है कि उनके पुत्र की खोजबीन में सहायता प्रदान की जाए।
परिजनों का निवेदन: किसी भी नागरिक से अपील की जाती है कि अजय कुमार को देखकर तुरंत पुलिस या परिजनों को सूचित करें ताकि उसका सुरक्षित मिलना सुनिश्चित किया जा सके।
दानापुर लापता बच्चा
अजय कुमार पाठक गुमशुदा
गोला रोड पटना
डॉन बॉस्को अकादमी
मांझी धर्मपुरा
लापता किशोर खोजबीन
#MissingChild #AjayKumarPatak #DanapurPatna #PatnaNews #LostChildAlert #BiharPolice #ChildSafety #GolaRoad

