बेगूसराय में मिनीगन फैक्ट्री का भंडाफोड़, पुलिस मुठभेड़ में एक गिरफ्तार
बेगूसराय (बिहार): बिहार STF और बेगूसराय जिले की पुलिस ने साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र में हथियार तस्करी और अवैध आग्नेयास्त्र बनाने वाले गिरोह के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की। दिनांक 21 नवंबर 2025 को छापेमारी के दौरान अपराधी शिवदत्त राय ने पुलिस टीम पर फायरिंग की, लेकिन पुलिस ने आत्म-रक्षार्थ जवाबी कार्रवाई करते हुए उसे घायल हालत में गिरफ्तार कर लिया। घायल आरोपी का इलाज स्थानीय अस्पताल में किया गया।
गिरफ्तार आरोपी शिवदत्त राय के निशानदेही पर शालीग्राम निवासी अमित कुमार गुप्ता के घर में मिनीगन फैक्ट्री का खुलासा हुआ। छापामारी के दौरान पुलिस ने 07 देसी पिस्टल, 01 अर्द्धनिर्मित देसी पिस्टौल, 07 मैगजीन, ₹3,70,000 नकद, 970 बोतल अवैध कफ सिरप तथा हथियार बनाने वाली अन्य सामग्री और उपकरण बरामद किए। यह कार्रवाई हथियार तस्करों और अपराधियों के खिलाफ पुलिस की जंग में महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
बिहार STF और बेगूसराय पुलिस ने कहा कि यह कार्रवाई अपराधियों के मंसूबों को नाकाम करने और क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए की गई है। पुलिस ने ज़ीरो टॉलरेंस नीति का पालन करते हुए स्पष्ट किया कि अवैध हथियार और मादक पदार्थों के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
सारण, बेगूसराय और बिहार के अन्य जिलों में अपराध नियंत्रण और जनता की सुरक्षा के लिए पुलिस अपनी सतत सतर्कता बनाए हुए है।
#BiharSTF #BegusaraiPolice #CrimeControl #ArmsRecovery #ZeroTolerance #PoliceAction #IllegalArmsCrackdown #BiharCrimeNews #PoliceActionBihar

