बिहार के 16 जिलाधिकारियों समेत 37 IAS अधिकारियों को मसूरी में 25 दिवसीय फेज-3 ट्रेनिंग, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी की सूची
पटना (बिहार): बिहार सरकार ने राज्य के 37 भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारियों को 25 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए नामित किया है। वर्ष 2015 से 2018 बैच के इन अधिकारियों को लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (LBSNAA), मसूरी में 5 जनवरी 2026 से 30 जनवरी 2026 तक फेज-3 का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी अधिकारियों को औपचारिक सूचना प्रदान कर दी है।
सूची में बिहार के 16 जिलों के जिलाधिकारी भी शामिल हैं। इनमें सारण के जिलाधिकारी अमन समीर, सुपौल के डीएम सावन कुमार, बेगूसराय के डीएम तुषार सिंगला, सीतामढ़ी की डीएम रिची पांडेय, वैशाली की डीएम वर्षा सिंह, पूर्णिया के डीएम अंशुल कुमार, नवादा के डीएम रवि प्रकाश, जहानाबाद की डीएम अलंकृता पांडेय, भोजपुर के डीएम तनय सुल्तानिया, मधेपुरा के डीएम तरनजोत सिंह, किशनगंज के डीएम विशाल राज, शेखपुरा के डीएम आरिफ अहसन, शिवहर के डीएम विवेक रंजन मैत्रैय, अररिया के डीएम अनिल कुमार, अरवल की डीएम अभिलाषा शर्मा तथा मुंगेर के डीएम निखिल धनराज शामिल हैं।
इनके अलावा राज्य के विभिन्न विभागों एवं पदस्थापना स्थलों पर कार्यरत अन्य IAS अधिकारियों को भी इस प्रशिक्षण हेतु चयनित किया गया है। फेज-3 ट्रेनिंग का उद्देश्य प्रशासनिक क्षमता, नीतिगत समझ, नेतृत्व कौशल एवं आधुनिक शासन प्रणाली से जुड़े व्यावहारिक पहलुओं को और अधिक सुदृढ़ बनाना है।
सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी अधिकारियों को समय पर अकादमी में उपस्थित होने के निर्देश जारी किए हैं।

