सिसवन प्रखंड में विकास योजनाओं की समीक्षा, निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के विकास पदाधिकारी राजेश कुमार ने प्रखंड मुख्यालय में पंचायत सचिवों के साथ बैठक कर विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा की। बैठक के दौरान उन्होंने पंचायतों में लंबित विद्युत बिलों का निपटान अविलंब करने और नल जल के अनुरक्षकों के बकाया मानदेय जल्द से जल्द देने के निर्देश दिए।
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने यह भी कहा कि कई पंचायतों में पंचायत सरकार भवन का निर्माण अत्यंत धीमी गति से हो रहा है, जबकि इस कार्य के लिए आवश्यक राशि उपलब्ध है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य में तेजी लाने और निर्धारित समयसीमा में कार्य पूरा करने के लिए स्पष्ट निर्देश दिए।
बैठक में उपस्थित सभी पंचायत सचिवों को विकास कार्यों में नियमित मॉनिटरिंग और रिपोर्टिंग सुनिश्चित करने के लिए कहा गया।
Sisan News, Prakhand Vikas, Panchayat Development, Sisan Administration
#SisanPrakhand #DevelopmentReview #PanchayatConstruction #SaranNews
