सारण: एक माह के अंदर चौक चौराहे सहित गली गली होगा अतिक्रमण मुक्त
सारण में मेगा परियोजनाओं की समीक्षा: डीएम अमन समीर ने एक सप्ताह में भूमि चयन का निर्देश
सारण (बिहार): जिलाधिकारी अमन समीर ने बुधवार को विकास एवं अवसंरचना से जुड़ी प्रमुख परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी लंबित परियोजनाओं हेतु भूमि चयन और भूमि अधिग्रहण का कार्य एक सप्ताह के भीतर हर हाल में पूरा किया जाए। उन्होंने समीक्षात्मक बैठक में अपर समाहर्ता, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उपसमाहर्ता एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अंचलाधिकारियों को शामिल कर, बाबा हरिहरनाथ कॉरिडोर निर्माण, BSAP निर्माण, सोनपुर व्यवहार न्यायालय आवास निर्माण, छपरा मंडल कारा निर्माण, डोरीगंज व खैरा समेत अन्य थाना भवन निर्माण तथा प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन निर्माण जैसे महत्वपूर्ण परियोजनाओं की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की।
डीएम ने कहा कि भूमि उपलब्ध होते ही सभी निर्माण कार्यों को शीघ्र गति से प्रारंभ किया जा सकेगा। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि छपरा नगर निगम की तर्ज पर सभी नगर निकायों एवं ग्रामीण क्षेत्रों के प्रमुख चौक-चौराहों और मुख्य बाजारों में एक विशेष अभियान चलाकर एक माह के भीतर पूर्ण रूप से अतिक्रमण हटाना सुनिश्चित किया जाए, ताकि विकास कार्यों में बाधा न उत्पन्न हो। जिलाधिकारी ने भू-अर्जन की कार्रवाई को और अधिक गति देने पर बल दिया तथा संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध निष्पादन का निर्देश दिया।
सारण जिलाधिकारी समीक्षा, भूमि अधिग्रहण सारण, बाबा हरिहरनाथ कॉरिडोर, BSAP निर्माण सारण, छपरा विकास परियोजनाएं, सोनपुर न्यायालय निर्माण, अतिक्रमण हटाओ अभियान सारण
#DevelopmentProjects #LandAvailability #LandAcquisition #ReviewMeeting #DMSaran #Saran #BiharNews

