सीएम नीतीश कुमार का निरीक्षण अभियान तेज, मीठापुर–सिपारा–चिरैयाटांड़ फ्लाईओवर कड़ी की प्रगति की समीक्षा
पटना (बिहार): बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को राजधानी के मीठापुर-महुली-पुनपुन पथ फेज-2 के तहत निर्माणाधीन सिपारा गुमटी रेलवे ओवरब्रिज और सिपारा से मीठापुर के बीच 2.1 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड पथ का निरीक्षण किया। उन्होंने स्थल पर मौजूद अधिकारियों से निर्माण की अद्यतन प्रगति की जानकारी ली और कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि निर्धारित समय सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण कार्य हर हाल में पूरा होना चाहिए।
निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीठापुर फ्लाईओवर, सिपारा गुमटी और बाईपास के निकट चल रहे निर्माण कार्यों का भी जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जहां भी आवश्यक हो, अतिरिक्त संसाधन लगाकर कार्य की गति बढ़ाई जाए ताकि सड़क और फ्लाईओवर परियोजनाएँ समय पर जनता को समर्पित की जा सकें।
इसके बाद मुख्यमंत्री ने मीठापुर फ्लाईओवर से चिरैयाटांड़ फ्लाईओवर को जोड़ने वाले पहुंच पथ एवं सर्विस लेन के निर्माणाधीन कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्य की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया, लेकिन साथ ही निर्देश दिया कि कार्य में किसी प्रकार की ढिलाई नहीं होनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से निर्माण की गुणवत्ता, सुरक्षा उपायों और ट्रैफिक प्रबंधन से संबंधित सभी पहलुओं पर विस्तृत जानकारी प्राप्त की और उचित दिशा-निर्देश दिए।
सीएम नीतीश कुमार निरीक्षण, पटना फ्लाईओवर निर्माण, मीठापुर सिपारा पथ, चिरैयाटांड़ फ्लाईओवर, बिहार सड़क निर्माण, पटना विकास परियोजना
#NitishKumar #PatnaDevelopment #FlyoverConstruction #BiharNews #PatnaTraffic #InfrastructureDevelopment

