विधायक व्यास सिंह ने किया 22.5 करोड़ की सड़क योजना का शिलान्यास
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के बावनडीह गांव में मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बनने वाली तीन किलोमीटर लंबी सड़क का शिलान्यास सोमवार को स्थानीय विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह ने किया। लगभग ₹22.5 करोड़ की लागत से बनने वाली यह सड़क सिसवन-सिवान मुख्य मार्ग के बावनडीह से पोलिटेक्निक कॉलेज होते हुए चैनपुर छपरा मुख्य मार्ग पर मेहंदार मोड़ तक बनाई जाएगी।
इस अवसर पर विधायक व्यास सिंह ने कहा कि यह सड़क न केवल बावनडीह गांव बल्कि आसपास के एक दर्जन गांवों के लोगों के लिए विकास की नई दिशा साबित होगी। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर कनेक्टिविटी के साथ आर्थिक और सामाजिक विकास को भी गति मिलेगी।
उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि कोई भी गांव मुख्य सड़कों से अछूता न रहे। ग्रामीण इलाकों में सड़क, बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं के विकास को प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में गुणवत्ता और पारदर्शिता बरती जाएगी तथा समय सीमा के अंदर सड़क निर्माण का कार्य पूरा किया जाएगा।
शिलान्यास समारोह में मंडल अध्यक्ष संजीव सिंह, अवधेश यादव, देवेंद्र तिवारी सहित सैकड़ों ग्रामीण और स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
---

