गोरखपुर ने जीता अंतरराज्यीय महिला फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब, मुजफ्फरपुर को 4–0 से दी मात
“गोरखपुर की बेटियों ने बिहार में रचा इतिहास, अंतरराज्यीय फुटबॉल टूर्नामेंट में 4–0 की धमाकेदार जीत”
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के ग्यासपुर पंचायत अंतर्गत निर्खापुर खेल मैदान में आयोजित अंतरराज्यीय महिला फुटबॉल मैच में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बिहार की मुजफ्फरपुर टीम को 4-0 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। इस मैच में दोनों राज्यों की महिला खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल कौशल और टीम भावना का परिचय दिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मुखिया बीर बहादुर सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास का माध्यम है, बल्कि यह महिलाओं को आत्मनिर्भरता और आत्मविश्वास की दिशा में भी प्रेरित करता है। उन्होंने खिलाड़ियों को समाज में खेल के जरिए अपनी पहचान बनाने की प्रेरणा दी।
मैच के दौरान दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखा गया। गोरखपुर की टीम ने पूरे मैच में अपना दबदबा बनाए रखा और मुजफ्फरपुर की टीम को गोल करने का कोई मौका नहीं दिया। मैच समाप्त होने के बाद विजेता टीम को ट्रॉफी और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों और खेल प्रेमियों की उपस्थिति रही जिन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और पूरे मैच का आनंद लिया।
---