कचनार गांव में चल रही श्रीमद्भागवत कथा, साध्वी प्रियंका शास्त्री के प्रवचन से श्रद्धालु भावविभोर
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के कचनार गांव के पूरब टोला में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं। वृंदावन से आई प्रसिद्ध कथावाचिका साध्वी प्रियंका शास्त्री अपने मधुर वाणी और गूढ़ प्रवचनों के माध्यम से लोगों को धर्म, सत्य और भक्ति के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दे रही हैं।
कथा का मुख्य उद्देश्य समाज में आध्यात्मिक जागरूकता, सद्भावना और भक्ति भाव को बढ़ावा देना है। कथा स्थल पर प्रतिदिन भजन-कीर्तन की ध्वनि गूंजती रहती है, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय बन गया है। श्रद्धालु गदगद होकर कथा का रसपान कर रहे हैं और साध्वी जी के प्रवचनों से प्रभावित होकर जीवन में धार्मिकता अपनाने की बात कर रहे हैं।
कथास्थल पर स्थानीय श्रद्धालु व आस-पास के गांवों से आए भक्त बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। आयोजन समिति ने श्रद्धालुओं के लिए बैठने, जलपान और प्रकाश की समुचित व्यवस्था की है।
#SiswanNews #SaranDistrict #BhagwatKatha #PriyankaShastri #Vrindavan #BhaktiBhav #HinduSanskriti #SaranReligiousEvent #ChhathAndBhagwatKatha #LokAastha #BiharNews #SpiritualAwareness


 
 
 
 
 
 
 
 
