छठ पूजा को लेकर सिसवन के बाजारों में उमड़ी भीड़, रौनक से गुलजार हुआ माहौल
सिवान (बिहार): लोकआस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर सिसवन प्रखंड के विभिन्न बाजारों में जबरदस्त रौनक देखने को मिल रही है। रविवार को सुबह से ही श्रद्धालु छठ पर्व की तैयारियों में जुटे रहे। लोग फल, फूल, पूजन सामग्री, बांस की सुप, दौरा, डाला, सूपा, नारियल, नींबू, गन्ना और कलश जैसी वस्तुओं की खरीदारी के लिए बाजारों में उमड़ पड़े।
बाजारों में चारों ओर चहल-पहल का माहौल है। दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ लगी रही, जिससे व्यापारियों के चेहरे पर भी खुशी झलक रही है। व्यापारी बताते हैं कि इस बार बिक्री पिछले साल की तुलना में अधिक हो रही है, क्योंकि लोग पहले से ही छठ पूजा की तैयारी में जुटे हैं।
बाजार में उमड़ी भीड़ से न केवल माहौल भक्तिमय हो गया है बल्कि हर ओर “जय छठी मइया” के जयकारे गूंज रहे हैं। सड़कों पर आवाजाही बढ़ गई है और स्थानीय प्रशासन ने भी सुरक्षा व यातायात व्यवस्था के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की है ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
#SiswanNews #SaranDistrict #ChhathPuja2025 #ChhathFestival #BiharNews #ChhathShopping #SaranMarkets #LocalVendors #ChhathPreparation #BiharFestivals #ChhathMaiya #LokAastha

