सारण: राजनीतिक सभा में शामिल होने पर शिक्षक निलंबित, विभागीय कार्रवाई शुरू
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): विधानसभा चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में शिक्षा विभाग ने सख्त कार्रवाई की है। मशरक प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय घोघिया उत्तर टोला के विशिष्ट शिक्षक धर्मेन्द्र कुमार सिंह को राजनीतिक पार्टी की जनसभा में भाग लेने के आरोप में निलंबित कर विभागीय कार्यवाही के अधीन कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह अंचल पदाधिकारी, मशरक द्वारा एक वीडियो एवं फोटोग्राफ्स के आधार पर यह पाया गया कि धर्मेन्द्र कुमार सिंह एक राजनीतिक दल की जनसभा में शामिल हुए थे। इस संबंध में मशरक थाना कांड संख्या-451/2025 दिनांक 26 अक्टूबर 2025 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
जिला शिक्षा पदाधिकारी, सारण द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि सरकारी सेवक द्वारा किसी राजनीतिक गतिविधि में शामिल होना या चुनावी सभा में भाग लेना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है तथा यह आचरण सरकारी सेवक की कार्यशैली के अनुरूप नहीं है।
प्रथम दृष्टया आरोप प्रमाणित पाए जाने पर, बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक (संशोधन) नियमावली 2024 की धारा 10(ख)(viii) एवं 11.2(छ) के तहत धर्मेन्द्र कुमार सिंह को निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि के दौरान उनका मुख्यालय प्रखंड संसाधन केंद्र, दरियापुर (सारण) निर्धारित किया गया है तथा उन्हें मूल वेतन एवं महंगाई भत्ते का 50 प्रतिशत जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा।
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि आरोप-पत्र शीघ्र जारी किया जाएगा। जांच के संचालन हेतु जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) को संचालन पदाधिकारी तथा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, मशरक को प्रस्तुतीकरण पदाधिकारी नामित किया गया है। जांच अधिकारी को 45 दिनों के भीतर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है।
शिक्षा विभाग ने इस कार्रवाई को चुनाव के दौरान सरकारी कर्मियों की राजनीतिक निष्पक्षता बनाए रखने की दिशा में एक सख्त संदेश बताया है।
#SaranNews #Mashrak #ElectionCodeOfConduct #TeacherSuspension #BiharEducationDepartment #DEEOBihar #Election2025 #SaranDistrict #BiharNews #ModelCodeViolation #EducationDiscipline

 
 
 
 
 
 
 
 
