विधानसभा चुनाव को लेकर एसएसपी सारण का औचक निरीक्षण — दो पुलिस पदाधिकारियों का वेतन धारित, एक पुरस्कृत
सारण (बिहार): आगामी बिहार विधानसभा चुनाव-2025 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से वरीय पुलिस अधीक्षक सारण, डॉ. कुमार आशीष ने शनिवार को जिले के विभिन्न चेक पोस्टों एवं एसएसटी (Static Surveillance Team) प्वाइंट्स का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मेथवलिया चेक पोस्ट, गौरा थाना क्षेत्र के मझौलिया चेक पोस्ट, खैरा थाना क्षेत्र के कृष्णा चौक एसएसटी प्वाइंट और इसुआपुर थाना क्षेत्र के पिपरहिया एसएसटी प्वाइंट का भ्रमण किया। उन्होंने वहां तैनात पुलिस पदाधिकारियों को सतर्कता, निष्पक्षता और पूरी जिम्मेदारी के साथ ड्यूटी निभाने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के क्रम में कर्तव्य में लापरवाही बरतने पर दो पुलिस पदाधिकारियों का वेतन धारित कर दिया गया। इनमें स०अ०नि० यदुनंदन कुमार सिंह (मेथवलिया चौक) और स०अ०नि० अरुण कुमार सिंह (कृष्णा चौक एसएसटी) शामिल हैं। दोनों से स्पष्टीकरण की मांग भी की गई है। वहीं, CISF जवानों को भी लापरवाही बरतने पर कड़ी चेतावनी दी गई।
दूसरी ओर, उत्कृष्ट कार्य के लिए प्र०पु०अ०नि० सुधांशु कुमार (पिपरहिया एसएसटी) को ₹1000 की नकद राशि देकर पुरस्कृत किया गया। साथ ही इसुआपुर और नगरा थानाध्यक्षों से भी रात्रि गश्ती के दौरान सड़क पर पुलिस बल की अनुपस्थिति पर स्पष्टीकरण मांगा गया है।
एसएसपी सारण ने स्पष्ट निर्देश दिया कि निर्वाचन अवधि में किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि सारण पुलिस पूरी तत्परता, अनुशासन और संवेदनशीलता के साथ आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
---
Saran Police News, SSP Kumar Ashish, Bihar Election 2025, Saran Election Security, Checkpost Inspection, Police Reward and Punishment, Saran District News, Bihar Police Update
#SaranPolice #BiharPolice #SSPKumarAshish #BiharElections2025 #ElectionDuty #LawAndOrder #PoliceInspection #SaranNews #ElectionSecurity #BiharNews

