सारण: पुलिस पर हमला और साम्प्रदायिक हिंसा के 11 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
सारण (बिहार): वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण डॉ. कुमार आशीष के नेतृत्व में देर रात जिले में पुलिस पर हमला एवं सांप्रदायिक हिंसा से जुड़े वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए विशेष छापामारी अभियान चलाया गया। इस दौरान कुल 11 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
यह अभियान 24/25 अक्टूबर की रात संचालित किया गया, जिसमें एसएसपी सारण स्वयं मशरक और इसुआपुर थाना क्षेत्र में पहुंचकर छापेमारी का नेतृत्व किया। अभियान में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मशरक, तीन परि० पुलिस उपाधीक्षक, थानाध्यक्ष भगवान बाजार, मशरक, इसुआपुर, डोरीगंज और परसा समेत कई अधिकारी व कर्मी शामिल रहे।
पुलिस पर हमला मामले में 7 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई — जिनमें मशरक थाना क्षेत्र से 3, परसा से 2, इसुआपुर से 1 और डोरीगंज से 1 अभियुक्त शामिल हैं। वहीं, सांप्रदायिक हिंसा प्रकरण में भगवानबाजार थाना क्षेत्र से 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
इसी क्रम में जिले में चलाए गए 24 घंटे के विशेष अभियान के तहत कुल 68 अभियुक्त गिरफ्तार, 75 वारंट और 5 कुर्की का निष्पादन किया गया। साथ ही 13 वारंटियों को भी गिरफ्तार किया गया है।
अभियान के दौरान एसएसपी सारण द्वारा नगरा थाना का औचक निरीक्षण किया गया, जहां अभिलेख, मालखाना, शस्त्रागार, स्वच्छता एवं अनुशासन की समीक्षा की गई। उन्होंने पुलिस कर्मियों को कानून-व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने, जनता के साथ संवेदनशील व्यवहार अपनाने और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।
सारण पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी थाना, डायल-112 या जिला नियंत्रण कक्ष हेल्पलाइन नंबर 9031036406 पर दें।
Saran Police News, SSP Kumar Ashish, Saran Raid Operation, Communal Violence Arrest, Bihar Election Security, Mashrak Police Action, Saran Police Control Room, Nagar Thana Inspection
#SaranPolice #BiharPolice #SSPKumarAshish #SaranNews #BiharElections2025 #CommunalHarmony #LawAndOrder #SaranUpdate #PoliceAction #BiharNews

