सारण में DM व SSP ने दिए चुनाव व छठ पर्व को लेकर सुरक्षा और शांति व्यवस्था के निर्देश
सारण (बिहार): बिहार विधानसभा चुनाव 2025 और आगामी छठ महापर्व को लेकर शनिवार को सोनपुर अनुमंडल कार्यालय सभागार में जिलाधिकारी अमन समीर और वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष की संयुक्त अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सोनपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी सेक्टर पदाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी और एसएसपी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि चुनावी प्रक्रिया को पूरी तरह निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराया जाए। सभी थानाध्यक्षों को संवेदनशील और अति-संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान कर वहां विशेष निगरानी रखने, आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करने और किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधि पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
बैठक के बाद आगामी छठ महापर्व को लेकर विधि-व्यवस्था की भी समीक्षा की गई। एसएसपी डॉ. आशीष ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी छठ घाटों का पूर्व निरीक्षण कर सुरक्षा, प्रकाश व्यवस्था और भीड़ नियंत्रण के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी और गलत सूचना फैलाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सारण पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे चुनाव और छठ पर्व के दौरान आपसी सौहार्द और शांति बनाए रखें तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत जिला नियंत्रण कक्ष हेल्पलाइन नंबर 9031036406 पर दें।
---
Saran Police Review Meeting, Bihar Assembly Election 2025, Chhath Puja Security, DM Aman Sameer, SSP Kumar Ashish, Sonpur SDO Meeting, Saran District Administration
#BiharElections2025 #ChhathPuja2025 #SaranPolice #Sonpur #AmanSameer #KumarAshish #ElectionCommission #BiharNews #SaranNews

