हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला और छठ पर्व की तैयारी की समीक्षा — जिलाधिकारी और एसएसपी सारण ने किया औचक निरीक्षण
सारण (बिहार): विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला और आगामी महापर्व छठ को लेकर शनिवार को जिलाधिकारी अमन समीर और वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने मेला परिसर एवं विभिन्न छठ घाटों का औचक निरीक्षण किया। दोनों अधिकारियों ने मेला स्थल के विभिन्न हिस्सों का भ्रमण कर भीड़ नियंत्रण, सुरक्षा, पार्किंग प्रबंधन, अपराध नियंत्रण और यातायात व्यवस्था की तैयारियों की बारीकी से समीक्षा की।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने संबंधित पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि मेला अवधि में आम लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। संपूर्ण मेला क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और स्वच्छता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। महिलाओं की सुरक्षा, भीड़ नियंत्रण और एम्बुलेंस व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान देने को कहा गया।
तदोपरांत, जिलाधिकारी एवं एसएसपी ने विभिन्न छठ घाटों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने घाटों की साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था, बैरिकेडिंग, और SDRF की तैनाती की समीक्षा की। अधिकारियों ने निर्देश दिया कि छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक इंतजाम समय रहते पूरे किए जाएं।
एसएसपी सारण ने बताया कि छठ पर्व के दौरान जिले के सभी घाटों और प्रमुख स्थलों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए विशेष पुलिस दल की तैनाती की जाएगी, वहीं ड्रोन कैमरों के माध्यम से निगरानी भी रखी जाएगी।
इस निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), उप-विकास आयुक्त, और कई अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।
सारण पुलिस ने जिलेवासियों से अपील की है कि छठ पर्व और सोनपुर मेला के दौरान प्रशासन का सहयोग करें तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत स्थानीय थाना, डायल-112 या जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष (9031036406) पर दें।
---
Saran Police News, Sonpur Mela 2025, Chhath Puja Preparation, SSP Kumar Ashish, DM Aman Sameer, Saran Administration, Bihar Festival Security, Sonpur Fair Inspection, Saran District News, Bihar Police Update
#SaranPolice #SonpurMela #ChhathPuja2025 #BiharPolice #SSPKumarAshish #DMAmanSameer #SaranNews #LawAndOrder #FestivalSecurity #BiharNews

