सिसवन प्रखंड में छठ घाटों की तैयारियों का निरीक्षण, सफाई और सुरक्षा पर विशेष जोर
सिवान (बिहार): छठ महापर्व को लेकर सिसवन प्रखंड में तैयारी जोरों पर है। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न घाटों का निरीक्षण राजस्व कर्मचारी राजा कुमार द्वारा किया गया। उन्होंने सिसवन, ग्यासपुर, चटया, भागर, साईपुर सहित कई घाटों का दौरा कर वहां की साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा इंतज़ामों का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित कर्मियों को निर्देश दिया कि घाटों की स्वच्छता और प्रकाश व्यवस्था में किसी प्रकार की कमी न रहे, ताकि श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो। प्रशासन छठ पर्व को शांतिपूर्ण, सुरक्षित और श्रद्धामय वातावरण में संपन्न कराने के लिए पूरी तरह सक्रिय है।
Chhath Puja preparation Siswaon, Saran Chhath Ghat inspection, Raja Kumar revenue officer, safety arrangements Chhath Puja, cleanliness at Siswaon Ghats, Bihar Chhath celebration 2025.
#ChhathPuja #Siswaon #SaranNews #ChhathPreparation #CleanGhats #SafeChhath #BiharFestivals #Chhath2025 #SaranAdministration #DevotionAndDiscipline

