सिसवन के चैनपुर में फरार वारंटी गिरफ्तार, सीवान न्यायालय भेजा गया
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के चैनपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में पूर्व मामले के एक फरार वारंटी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान रामगढ़ गाँव निवासी अर्जुन कुमार प्रसाद के रूप में की गई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था और उसकी तलाश की जा रही थी।
चैनपुर थाना अध्यक्ष विजय रंजन कुमार ने जानकारी दी कि आरोपी को गिरफ्तार कर विधि-सम्मत कार्रवाई करते हुए सीवान न्यायालय भेज दिया गया है। पुलिस ने कहा कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है ताकि क्षेत्र में कानून व्यवस्था कायम रहे।
Siswaon police news, Chainpur police action, fugitive arrested in Saran, Ramgarh village accused arrest, Bihar police operation, Saran crime news, Siwan court case.
#Siswaon #SaranPolice #Chainpur #FugitiveArrested #BiharPolice #SiwanCourt #LawAndOrder #PoliceAction #CrimeNews #SaranNews


 
 
 
 
 
 
 
 
