सिसवन क्षेत्र में जमीन विवाद और सड़क हादसे में कई लोग घायल
सिवान (बिहार): जिले के सिसवन प्रखंड क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर हुए विवाद और हादसे में कई लोग घायल हो गए।
माधोपुर ट्रेनवा में जमीन विवाद में पांच घायल:
सिसवन थाना क्षेत्र के माधोपुर ट्रेनवा गांव में आपसी जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में पांच लोग घायल हो गए। घायलों में दशई भगत के पुत्र अशोक भगत और रमेश भगत, नरेश भगत की पत्नी ममता देवी, उनका पुत्र राहुल कुमार तथा रमेश भगत की पत्नी माया देवी शामिल हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए सिसवन रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां उनका उपचार किया गया।
बाइक हादसे में युवक घायल:
सिसवन-सीवान मुख्य मार्ग पर बाइक से गिरने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक इसोपुर निवासी देवेंद्र राम का पुत्र हरेंद्र कुमार बताया गया है। उसे सिसवन रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
नगई गांव में आपसी विवाद में दो घायल:
वहीं, चैनपुर थाना क्षेत्र के नगई गांव में आपसी विवाद में हुई मारपीट की घटना में दो युवक घायल हो गए। घायलों की पहचान अशोक महतो के पुत्र भोलू कुमार और शिव शंकर महतो के पुत्र विकास महतो के रूप में की गई है। दोनों का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।
पुलिस ने सभी घटनाओं की जांच शुरू कर दी है और कहा है कि किसी भी स्थिति में शांति भंग नहीं होने दी जाएगी।
Siswaon crime news, Madhopur Trenwa land dispute, Saran fight incident, Chainpur Nagai village clash, Bihar road accident Siswaon, Siwan district news, Saran police action, Siswaon referral hospital.
#Siswaon #SaranNews #BiharNews #LandDispute #RoadAccident #Chainpur #Siwan #PoliceAction #CrimeUpdate #BreakingNews


 
 
 
 
 
 
 
 
