जदयू ने 10 नेताओं को किया निष्कासित — पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्तता पर बड़ी कार्रवाई
पटना (बिहार): बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच जदयू ने अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए 10 नेताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। पार्टी की ओर से जारी पत्रांक संख्या 585/25 (दिनांक 25 अक्टूबर 2025) के अनुसार, उक्त सभी नेताओं को पार्टी की विचारधारा और संगठनात्मक आचरण के विरुद्ध कार्य करने के कारण तत्काल प्रभाव से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित करते हुए निष्कासित कर दिया गया है।
पार्टी के प्रदेश महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी (स्थापना) चंदन कुमार सिंह द्वारा हस्ताक्षरित पत्र में कहा गया है कि ये सभी नेता जदयू के अनुशासन के विरुद्ध जाकर पार्टी को नुकसान पहुँचाने वाली गतिविधियों में शामिल थे।
निष्कासित किए गए नेताओं की सूची इस प्रकार है —
1. शैलेश कुमार, पूर्व मंत्री, जमालपुर (मुंगेर)
2. संजय प्रसाद, पूर्व स.वि.प., चकाई (जमुई)
3. श्याम बहादुर सिंह, पूर्व स.वि.स., बड़हरिया (सीवान)
4. रणविजय सिंह, पूर्व स.वि.प., बड़हरा (भोजपुर)
5. सुदर्शन कुमार, पूर्व स.वि.स., बरबीधा (शेखपुरा)
6. अमर कुमार सिंह, साहेबपुर कमाल (बेगूसराय)
7. डॉ. आसमा परवीन, महुआ (वैशाली)
8. लब कुमार, नवीनगर (औरंगाबाद)
9. आशा सुमन, कदवा (कटिहार)
10. दिव्यांशु भारद्वाज, मोतिहारी (पूर्वी चंपारण)
11. विवेक शुक्ला, जिरादेई (सीवान)
प्रदेश जदयू कार्यालय से जारी इस कार्रवाई को पार्टी के भीतर अनुशासन बनाए रखने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
---
JDU Bihar News, JDU Expulsion 2025, Bihar Assembly Election 2025, JDU Leaders Expelled, Chandan Kumar Singh JDU, Nitish Kumar Party News, Bihar Politics Update, JDU Action Against Leaders, Bihar Election Political News, Janata Dal United Bihar
#JDU #BiharPolitics #BiharElections2025 #NitishKumar #BiharNews #JDUAction #PoliticalNews #JDUExpulsion #BiharAssemblyElection #JDUBihar


 
 
 
 
 
 
 
 
