मानव तस्करी मामले का उद्भेदन, निजी नर्सिंग होम से गायब नवजात शिशु सकुशल बरामद
अररिया (बिहार): बिहार के अररिया जिले में पुलिस ने एक बड़े मानव तस्करी नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए एक नवजात शिशु को सकुशल बरामद किया है। यह बच्चा एक प्राइवेट नर्सिंग होम से रहस्यमय तरीके से गायब हो गया था। मामले में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है, जबकि मुख्य आरोपी नर्सिंग होम संचालक एहतेशाम और अन्य की तलाश जारी है।
मामला 25 सितंबर 2025 का है, जब चिल्हनिया वार्ड संख्या 7 निवासी सरफराज आलम ने अपनी पत्नी रूबी खातून को प्रसव के लिए सदर अस्पताल, अररिया में भर्ती कराया था। रात लगभग 10:45 बजे रूबी खातून ने एक पुत्र को जन्म दिया। प्रसव के बाद महिला की स्थिति गंभीर होने पर गांव की दाई साजरा खातून ने जच्चा-बच्चा को इलाज के लिए एहतेशाम के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया। नर्सिंग होम संचालक ने तीन दिनों तक इलाज का हवाला देते हुए परिजनों को यह कहकर टालता रहा कि बच्चे को कभी पूर्णिया तो कभी दिल्ली इलाज के लिए भेजा जा रहा है। इसके बावजूद बच्चे को परिवार को नहीं सौंपा गया।
थक-हारकर पिता सरफराज आलम ने 13 अक्टूबर को नगर थाना, अररिया में अस्पताल संचालक पर बच्चे के गायब करने का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया। आवेदन के आधार पर पुलिस ने तुरंत प्राथमिकी दर्ज की और मामले की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, नगर थानाध्यक्ष और डीआईयू टीम के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल का गठन किया। तकनीकी और वैज्ञानिक अनुसंधान से यह स्पष्ट हुआ कि यह पूरा मामला मानव तस्करी से जुड़ा हुआ है।
पुलिस जांच के दौरान नर्स तबस्सुम और उसकी ननद रूही की संलिप्तता सामने आई, जिन्हें पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। वहीं, आज 25 अक्टूबर को पुलिस ने पूर्णिया से दिल्ली जा रही एक बस से मुन्नी खातून को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से नवजात शिशु को सकुशल बरामद किया। बरामद बच्चे को कानूनी प्रक्रिया के तहत उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।
अररिया पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी एहतेशाम और इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है। पुलिस अधीक्षक अररिया ने टीम के त्वरित कार्रवाई की सराहना की है और कहा कि ऐसे मामलों में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
#ArariaPolice #BiharPolice #HumanTrafficking #ChildRescue #ArariaNews #BiharNews #CrimeNews #SPAraria #PoliceAction #JusticeForChild


 
 
 
 
 
 
 
 
