आचार संहिता का उल्लंघन: निर्दलीय प्रत्याशी मनीष कुमार सिंह समेत छह पर एफआईआर, दो वाहन जप्त
खगड़िया (बिहार): 149-खगड़िया विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी मनीष कुमार सिंह सहित छह लोगों के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस मामले में चुनाव प्रचार में उपयोग किए जा रहे दो वाहनों को भी जप्त कर लिया है।
मामले के संबंध में बताया गया कि 23 अक्टूबर को दोपहर करीब 3 बजे खगड़िया सदर के अंचलाधिकारी सह उड़नदस्ता टीम द्वारा जांच के दौरान मनीष कुमार सिंह के नाम से चल रहे दो पिकअप वाहन (संख्या – BR-10GB-4737 और BR-10GC-1629) पर लगे बैनर, पोस्टर और लाउडस्पीकर मिले। जांच में पता चला कि चुनाव प्रचार के लिए सक्षम प्राधिकार से अनुमति नहीं ली गई थी और न ही वाहनों पर आदेश की प्रति प्रदर्शित थी।
अंचलाधिकारी के लिखित प्रतिवेदन के आधार पर चि. नगर थाना कांड संख्या 136/25, दिनांक 23.10.2025, धारा 223/132/3(5) बीएनएस और Defacement of Property Act के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसमें कुल छह नामजद अभियुक्तों और अन्य अज्ञात व्यक्तियों को आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने दोनों वाहनों को जप्त कर विधि-सम्मत कार्रवाई शुरू कर दी है।
खगड़िया पुलिस ने कहा कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। चुनावी प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाए रखने के लिए जिले में लगातार जांच और निगरानी की जा रही है।
#BiharElections2025 #KhagariaNews #CodeOfConductViolation #ElectionCommission #KhagariaPolice #BiharPolitics #ECI #ElectionNews

