लोकआस्था के महापर्व छठ पर मानवीय पहल: जानकी सुदामा फाउंडेशन एवं मृदुला आई क्लिनिक, छपरा ने किया पूजन सामग्री वितरण
सारण (बिहार): लोक आस्था के प्रतीक महापर्व छठ पूजा को लेकर जानकी सुदामा फाउंडेशन एवं मृदुला आई क्लिनिक, छपरा ने रविवार को मानवीय संवेदना का एक सुंदर उदाहरण पेश किया। दोनों संस्थानों के संयुक्त तत्वावधान में सारण जिले के प्रभुनाथ नगर पानी टंकी के पास जरूरतमंद छठ व्रतियों के बीच कलसूप, नारियल, गमछा और अन्य पूजन सामग्री का वितरण किया गया। इस पहल का उद्देश्य उन परिवारों की मदद करना था जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं, ताकि वे भी पूरे सम्मान और श्रद्धा के साथ छठ महापर्व मना सकें।
कार्यक्रम के दौरान फाउंडेशन के संरक्षक रौशन (अधिवक्ता) ने कहा कि “छठ बिहार की पहचान और पवित्रता का प्रतीक है। यह सिर्फ पूजा नहीं बल्कि समाज को जोड़ने वाला उत्सव है। हमें चाहिए कि हम उन व्रतियों की मदद करें जिनके पास संसाधनों की कमी है, ताकि वे भी श्रद्धा से यह पर्व मना सकें।” उन्होंने आगे कहा कि समाज में सहयोग और सेवा की भावना ही छठ का असली सार है।
मृदुला आई क्लिनिक के संस्थापक डॉ. सुमित कुमार ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि “यह बहुत ही पुण्य का कार्य है। इस प्रयास से जरूरतमंद व्रतियों को पूजन सामग्री मिलती है, जिससे वे खुशी और श्रद्धा के साथ व्रत कर पाती हैं। छठ महापर्व हमारी संस्कृति और आस्था का प्रतीक है, जो समाज के हर वर्ग को एक सूत्र में बांधता है।”
वहीं संस्था के मार्गदर्शक दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि गरीब और निर्धन लोगों को पूजन सामग्री देकर उन्हें छठ करने में मदद करना स्वयं छठी मईया की सेवा है। जब जरूरतमंद लोग भी पूरे उत्साह के साथ यह पर्व मनाते हैं, तो सच्ची खुशी मिलती है।
गौरतलब है कि जानकी सुदामा फाउंडेशन एवं मृदुला आई क्लिनिक पहले भी कई सामाजिक पहलें कर चुके हैं — जिनमें शैक्षणिक सामग्री वितरण, रक्तदान शिविर, एवं वृक्षारोपण अभियान प्रमुख हैं। दोनों संस्थाएं समाज में मानवीय संवेदना और सहयोग की भावना को बढ़ाने के लिए लगातार कार्यरत हैं।
इस अवसर पर दिनेश कुमार सिंह, मिथुन, गोलू, राजू, सतीश साह, गाजी, मंटू, रवि, संजय, हरिनंदन, सनी सहित कई समाजसेवी उपस्थित रहे।
#ChhathPuja #LokAstha #JanakiSudamaFoundation #MridulaEyeClinic #SaranNews #ChhapraNews #BiharNews #SocialService #FestivalOfFaith #ChhathMaa #HumanityInAction #SaranUpdate #BiharPositiveNews

