कांटी में सीएसपी संचालक से लूटकांड का खुलासा, एक अपराधी गिरफ्तार — लूटी गई आधार कार्ड, बायोमेट्रिक मशीन और नकदी बरामद
मुजफ्फरपुर (बिहार): कांटी थाना क्षेत्र के भटौलिया चौक के पास सीएसपी संचालक से हुई लूटकांड का मुजफ्फरपुर पुलिस ने सफल उद्भेदन कर लिया है। वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में गठित विशेष टीम ने मामले में एक अपराधी को गिरफ्तार कर लूटी गई वस्तुओं में से आधार कार्ड, बायोमेट्रिक मशीन और नगद राशि बरामद की है।
घटना 14 अक्टूबर 2025 की है, जब कांटी थानांतर्गत विशुनपुर मणनंद की ओर जाने वाली सड़क पर अज्ञात अपराधियों ने सीएसपी संचालक मिलन कुमार पर हथियार से हमला कर ₹1.90 लाख, लैपटॉप, चेकबुक, आधार कार्ड और बायोमेट्रिक मशीन की लूट कर ली थी। विरोध करने पर अपराधियों ने संचालक को चाकू मारकर घायल भी कर दिया था। इस संबंध में कांटी थाना कांड संख्या-501/25 दर्ज की गई थी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक, मुजफ्फरपुर के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पश्चिमी-01 के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस टीम में बिहार एसटीएफ, जिला आसूचना इकाई और कांटी थाना पुलिस को शामिल किया गया था।
लगातार छापेमारी और तकनीकी जांच के बाद पुलिस को सफलता मिली और 25 अक्टूबर 2025 को सितेश कुमार (पिता-शिवजी राय, ग्राम-तुर्की खरारू, थाना-मीनापुर) को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी के पास से बायोमेट्रिक मशीन, आधार कार्ड, एक चाकू और ₹1,500 नकद बरामद किया गया। पूछताछ में सितेश ने अपने साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की है।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी का आपराधिक इतिहास भी है। इससे पूर्व वह साहेबगंज थाना कांड सं0-369/24 में भी नामजद था, जिसमें धारा 313 बीएनएस और आर्म्स एक्ट की धाराएं लगाई गई थीं। अन्य सहयोगी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी लगातार जारी है।
#MuzaffarpurPolice #KantiThana #CSPLootCase #STF #BiharPoliceAction #CrimeNews #MuzaffarpurNews #BiharNews #LawAndOrder #PoliceSuccess #CyberCrime #BiharUpdate #MuzaffarpurCrime`

