गोबरही में छठ ब्रतियों के बीच प्रियंका सिंह ने किया पूजन सामग्री का वितरण, 15 वर्षों से निभा रहीं परंपरा
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी प्रखंड के गोबरही पंचायत अंतर्गत गोबरही गाँव में स्वर्गीय अर्जुन सिंह की पोती प्रियंका सिंह ने इस वर्ष भी लोक आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर छठ ब्रतियों के बीच पूजन सामग्री का वितरण किया। उन्होंने लगभग चार दर्जन से अधिक ब्रतियों के बीच नारियल, नींबू, कलशप, मिठाई और चावल आदि सामग्री प्रदान की।
प्रियंका सिंह ने बताया कि वे पिछले लगभग 15 वर्षों से इस धार्मिक परंपरा को निभा रही हैं। उनका कहना है कि छठ महापर्व सिर्फ पूजा नहीं, बल्कि जन-सेवा और आस्था का संगम है।
इस अवसर पर सुमेश सिंह, नरेंद्र सिंह, पुण्यदेव राम, लग्नदेव यादव, अरुण सिंह, पत्रकार वीरेश सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे। सभी ने प्रियंका सिंह के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा की।
#ChhathPuja #Manjhi #Saran #PriyankaSingh #ChhathFestival #BiharNews #JagatDarshanNews #Devotion #Faith

