मांझी के रण में रणधीर के लिए रणनीति हुई तेज
NDA प्रत्याशी रणधीर सिंह के समर्थन में बैठक, मांझी विधानसभा में एनडीए के लिए रणनीति तेज
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: मांझी प्रखंड के दाऊदपुर पंचायत स्थित महाराजा विवाह भवन में उमेश तिवारी के संयोजन में NDA कार्यकर्ताओं की एक दिवसीय बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मांझी विधानसभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी रणधीर सिंह को भारी मतों से विजयी बनाना हमारा लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि विकास के लिए एनडीए की सरकार और रणधीर सिंह जैसे जमीनी नेता की जरूरत है।
इस अवसर पर लोजपा के पूर्व प्रत्याशी केशव सिंह ने कहा कि मांझी की जनता अब सजग है और वह जात-पात से ऊपर उठकर विकास के मुद्दे पर मतदान करेगी। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि मांझी विधानसभा में हर चुनाव में एक भगवा धारी नाग आता है, जिससे जनता अब सावधान हो चुकी है।
वहीं, जदयू प्रत्याशी रणधीर सिंह ने कहा कि बीते पांच वर्षों में मांझी की जनता ने जो ठहराव देखा है, अब उसे बदलने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि जनता विकास चाहती है और एनडीए की सरकार ही इस दिशा में काम कर रही है। उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं, अभिभावकों और युवाओं से अपील की कि इस बार उन्हें मौका दें, वे मांझी के विकास के हर वादे को निभाएंगे।
कार्यक्रम में रणधीर सिंह ने सैकड़ों समर्थकों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। मौके पर अख्तर अली, भरत मांझी, पूर्व मुखिया देवेंद्र सिंह, नागेंद्र ठाकुर, दिनेश सिंह, पूर्व मुखिया जितेंद्र सिंह और केशव सिंह सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
_____________________________________________
मांझी विधानसभा चुनाव 2025, रणधीर सिंह जदयू प्रत्याशी, जनार्दन सिंह सिग्रीवाल मांझी, एनडीए मीटिंग मांझी, बिहार चुनाव 2025 मांझी, लोजपा आर केशव सिंह, मांझी राजनीति समाचार, सारण जिला चुनाव समाचार, भाजपा गठबंधन मांझी, Ranbeer Singh Manjhi JDU, Janardan Sigriwal NDA Bihar, Bihar Vidhan Sabha Election News
#Manjhi #Saran #BiharElection2025 #NDA #JDU #BJP #LJP #RanbeerSingh #JanardanSigriwal #KeshavSingh #BiharNews #SaranPolitics #ManjhiAssembly #BiharVidhansabhaElection #BiharPolitics #ElectionCampaign #BiharUpdates
#BiharElection2025 #Manjhi #NDA #RandeerSingh #JanardanSinghSigriwal #SaranNews #LokSabha #LJP #JDU #BJP #ManjhiAssembly

