मांझी से नीतीश कुमार ने भरी हुंकार — “विकास के बल पर NDA फिर बनाएगी सरकार”
मुख्यमंत्री ने मांझी, मकेर, दरियापुर और गोरौल में की चुनावी सभाएं, रणधीर सिंह सहित NDA प्रत्याशियों के लिए मांगा आशीर्वाद
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को सारण और वैशाली जिले में NDA प्रत्याशियों के समर्थन में जोरदार चुनावी सभाएं कीं। उन्होंने सारण जिले के मांझी, मकेर और दरियापुर के साथ-साथ वैशाली जिले के गोरौल में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि “हमने समाज के हर वर्ग के लोगों के हित में काम किया है। राज्य में प्रेम, भाईचारा और शांति का माहौल कायम है। पिछले 20 वर्षों से हम बिहार के सर्वांगीण विकास में जुटे हैं और आने वाले दिनों में बिहार देश के विकसित राज्यों की कतार में खड़ा होगा।”
🔹 मांझी में उमड़ा जनसैलाब, रणधीर सिंह को माला पहनाकर किया सम्मानित
मांझी प्रखंड के नरपालिया खेल मैदान में मुख्यमंत्री का हेलिकॉप्टर उतरते ही हजारों की भीड़ “नीतीश कुमार जिंदाबाद” के नारों से गूंज उठी। मंच पर मुख्यमंत्री ने मांझी विधानसभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी रणधीर सिंह, एकमा से जदयू प्रत्याशी धूमल सिंह, बनियापुर से भाजपा प्रत्याशी केदार नाथ सिंह, छपरा से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती छोटी कुमारी, अमनौर से भाजपा प्रत्याशी कृष्ण कुमार मंटू, तरैया से भाजपा प्रत्याशी जनक सिंह, परसा से जदयू प्रत्याशी छोटेलाल राय, गरखा से लोजपा (रा०) प्रत्याशी सीमांत मृणाल, सोनपुर से भाजपा प्रत्याशी विनय कुमार सिंह, वैशाली से जदयू प्रत्याशी सिद्धार्थ पटेल, लालगंज से भाजपा प्रत्याशी संजय कुमार सिंह तथा महुआ से लोजपा (रा०) प्रत्याशी संजय सिंह को जनता से विजयी बनाने की अपील की।
उन्होंने कहा कि “बीस साल पहले की सरकार में लोग शाम चार बजे के बाद घरों में दुबक जाते थे, लेकिन अब पूरे बिहार में शांति और विकास का माहौल है। यह एनडीए सरकार की उपलब्धि है।”
🔹 मुख्यमंत्री बोले — “जनता ने बना लिया है मन, एनडीए ही फिर लौटेगी”
नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में व्यापक काम हुए हैं। उन्होंने कहा — “अब जनता का मूड साफ है। लोग विकास चाहते हैं, जात-पात की राजनीति नहीं। जनता NDA को भारी मतों से विजयी बनाकर फिर से सत्ता में लाएगी।”
सभा के दौरान मुख्यमंत्री ने मांझी के जदयू प्रत्याशी रणधीर सिंह, एकमा के मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल सिंह, बनियापुर के केदार सिंह और छपरा की छोटी कुमारी को माला पहनाकर सम्मानित किया और जनता से इन उम्मीदवारों को भारी मतों से जीत दिलाने की अपील की।
मंच संचालन जदयू कार्यकारिणी अध्यक्ष वैधनाथ विकल द्वारा किया गया। सभा स्थल पर बड़ी संख्या में महिलाएं, युवक, एनडीए कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
---
Nitish Kumar Rally Manjhi, NDA Bihar Rally 2025, Bihar Election 2025, JDU BJP LJP Campaign, Ranveer Singh JDU Manjhi, Nitish Kumar Saran Speech, NDA Election Bihar
#BiharElections2025 #NitishKumar #Manjhi #SaranNews #NDA #JDU #BJP #LJPR #ElectionCampaign #BiharPolitics #DevelopmentInBihar

