रघुनाथपुर में नीतीश कुमार की जनसभा, विकास की गाथा और एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में वोट की अपील
सारण (बिहार): बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के प्रचार के तहत सिवान नीतीश कुमार ने 22 अक्टूबर को रघुनाथपुर प्रखंड के राजपुर हाई स्कूल के खेल मैदान में आयोजित विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस सभा में मुख्यमंत्री ने एनडीए प्रत्याशी विकास कुमार सिंह उर्फ जीशु सिंह के समर्थन में जनता से वोट देने की अपील की।
सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने राज्य में पिछले वर्षों में हुए विकास कार्यों का विवरण देते हुए कहा कि सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं में सुधार उनकी सरकार की प्राथमिकता रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था मजबूत हुई है और बिहार विकास की नई राह पर आगे बढ़ रहा है।
नीतीश कुमार ने कहा कि उनकी सरकार ने अब तक 50 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी प्रदान की है और अगले पांच साल में एक करोड़ युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराए जाने की योजना है। उन्होंने केंद्र सरकार की सराहना करते हुए कहा कि बिहार के विकास के लिए लगातार विशेष राशि जारी की जा रही है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि राजद और अन्य विरोधी दल केवल राजनीति के बहकावे में लगे हैं और विकास के रास्ते में बाधा डालने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने उपस्थित जनता से अपील की कि ऐसे लोगों के बहकावे में न आएं और सभी आठ सीटों पर एनडीए प्रत्याशियों को विजयी बनाएं।
सभा में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार जायसवाल, जदयू कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, सांसद विजयलक्ष्मी देवी, जिला परिषद अध्यक्ष संगीता यादव और पूर्व भाजयुमो जिलाध्यक्ष त्रिलोकी सिंह पटेल सहित अन्य नेता मौजूद थे।
रघुनाथपुर के मतदाताओं ने उत्साह के साथ जनसभा में भाग लिया और एनडीए के पक्ष में मतदान करने का संकल्प लिया। इस सभा ने क्षेत्र के लोगों में आगामी चुनाव में सक्रिय भागीदारी और मतदान जागरूकता की भावना को और मजबूत किया।
#BiharElections2025 #NitishKumar #NDA #Manjhi #Raghunathpur #VikasKiGatha #VoteForDevelopment #BiharVidhanSabha #ElectionCampaign #Saran

