सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई: जनताबजार थानान्तर्गत मद्यनिषेध कांड में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
सारण (बिहार): वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देश पर जिले में अपराध के मुख्य शीर्षों में वांछित एवं फिरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे निरंतर अभियान के तहत जनताबजार थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर थाना पुलिस ने छापामारी कर मद्यनिषेध कांड में वांछित अभियुक्त टेनी नट, पिता स्व० शंकर नट, साकिन-सेन्दुआर, थाना-जनताबजार, जिला-सारण को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्त का आपराधिक इतिहास काफी लंबा है। उनके खिलाफ दर्ज प्रमुख मामले इस प्रकार हैं: जनता बाजार थाना कांड सं०-97/2007 (धारा 395 भा०द०वि०), कांड सं०-10/10 (धारा 395 भा०द०वि०), कांड सं०-89/16 (धारा 188/272/273 भा०द०वि० एवं 47 उत्पाद अधिनियम), कांड सं०-67/23 (धारा-30 (ए) बिहार उत्पाद अधिनियम), गड़खा थाना कांड सं०-47/2007 (धारा 395 भा०द०वि०) और कांड सं०-117/2007 (धारा-394/395 भा०द०वि०)।
टीम में थानाध्यक्ष जनताबाजार और थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी शामिल रहे। सारण पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी आपराधिक गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।
#SaranPolice #JanataBazar #CrimeAction #BiharPolice #NarcoticsLaw #LawAndOrder #Manjhi #Chapra #Saran
सारण पुलिस, मद्यनिषेध, वांछित अभियुक्त गिरफ्तारी, जनताबजार थाना, अपराध नियंत्रण, सारण जिले की पुलिस कार्रवाई

